नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में वोटिंग को लेकर अब मात्र कुछ घंटे शेष रह गए हैं. ऐसे में अब दिल्ली पुलिस की टीम उन मतदान केंद्रों पर सिक्योरिटी चेकिंग कर रही है, जो अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथों की गिनती में आ रहे हैं.
पुलिस अधिकारियों ने लिया बूथों का जायजा
द्वारका जिला के कई इलाकों में बने ऐसे ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा का जायजा लेने के लिए साउथ रेंज के स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लाॉ एन्ड ऑर्डर) आर. एस. कृष्णय्या, साउथ वेस्ट रेंज की ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह, डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंचे.