नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के रिवर हाइट सोसाइटी (River Height Society) में दोनों पक्षों में आवारा कुत्तों को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद एक महिला से मारपीट का मामला सामने आया है. (Fight over dog in River Height Society) इससे जुड़ा एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. एक पक्ष सोसाइटी में घूम रहे आवारा कुत्ते से परेशान था, जिसने कुत्ता पकड़ने वाले बुलवाकर कुत्ते को पकड़वा दिया था. इसी बात से दूसरा पक्ष नाराज था और मारपीट हो गई.
रिवर हाइट सोसाइटी के लोगों ने बताया कि एक बच्चे को कुत्ते ने काट लिया था. इसके बाद कुछ लोगों ने कुत्ता पकड़ने वाले बुलवाकर कुत्ते को पकड़वा दिया. इससे जुड़ा वह वीडियो सामने आया, जिसमें कुत्ते को पकड़ते हुए लोगों को देखा जा सकता है. दूसरा पक्ष इस बात से नाराज हो गया. पशु प्रेमी वाले पक्ष ने एतराज किया, जिसके बाद एक पशु प्रेमी महिला जब सोसाइटी में पहुंची तो उसके साथ मारपीट की गई. मारपीट से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने मामले में सोसाइटी से कुछ लोगों को हिरासत में लिया और मामले की जांच पड़ताल की बात कर रही है.
मामले में एसीपी आलोक दुबे का कहना है कि जो भी शिकायत आई है उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. गाजियाबाद की सोसाइटी में कुत्तों को लेकर विवाद पहले भी सामने आ चुके हैं. पूर्व में कई वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें आवारा कुत्तों ने लोगों को काट लिया था. इसके बाद गाजियाबाद के सोसाइटी में रहने वाले लोग दो अलग-अलग विचार रखते हैं. एक पक्ष आवारा कुत्तों के खिलाफ नजर आता है, तो दूसरा पक्ष खुद को पशु प्रेमी होने का दावा करके कहता है कि पशुओं पर क्रूरता नहीं होनी चाहिए.