दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आईपी एक्सटेंशन के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी, हज़ारों लोगों को मिलेगा फ़ायदा - east delhi

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस वन आईपी एक्सटेंशन में नवनिर्मित सीजीएचएस डिस्पेंसरी का उद्घाटन.

हजारों लोगों को मिलेगा फायदा

By

Published : Mar 10, 2019, 1:51 AM IST

नई दिल्ली: सांसद महेश गिरी ने बताया कि स्थानीय वरिष्ठ नागरिक को इलाके में सीजीएचएस डिस्पेंसरी नहीं होने की वजह से बहुत परेशानी होती थी. इलाज के लिए लोगों को लक्ष्मी नगर डिस्पेंसरी जाना पड़ता था. जहां उन्हें काफी लंबी लाइन में से जूझना पड़ता था.

हजारों लोगों को मिलेगा फायदा

स्थानीय लोगों की मांग थी कि यहां डिस्पेंसरी का निर्माण कराया जाए. स्वास्थ्य मंत्रालय के पास इस विषय को रखा गया, लेकिन वर्षों से इसके निर्माण में अड़चन आ रही थी. सभी अड़चनों को दूर करते हुए डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ऐसी सरकार है जो शिलान्यास के साथ उद्घाटन भी करती है.आईपी एक्सटेंशन में खोले गए सीजीएचएस डिस्पेंसरी का लाभ यहां रह रहे हजारों लोगों को मिलेगा.

वर्षों पुरानी मांग पूरी

स्थानीय निगम पार्षद ने डिस्पेंसरी खोले जाने पर सांसद विधायक और सीजीएचएस अधिकारियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आईपी एक्सटेंशन के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है. आईपी एक्सटेंशन में क्लीनिक खोले जाने से हजारों लाभार्थी को फायदा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details