दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद-दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर हादसों को रोकने के लिए पुलिस चला रही जागरुकता अभियान - Police run awareness campaign

गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र से लेकर विजयनगर और इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के बीच में शनिवार से भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. यहां हादसों को रोकने के लिए पुलिस जागरुकता अभियान चला रही है. लोगों को बताया जा रहा है कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर तीन पहिया वाहन और दोपहिया वाहनों की एंट्री बंद है. इस कड़ी में सैकड़ों ऐसे वाहन चालक मिल रहे हैं, जो प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर पहुंच रहे हैं. शनिवार को भी पुलिस ने 400 से ज्यादा चालान किए थे और रविवार को भी यह चालान किए जा रहे हैं.

गाजियाबाद दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर पुलिस चला रही जागरूकता अभियान
गाजियाबाद दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर पुलिस चला रही जागरूकता अभियान

By

Published : Jan 8, 2023, 8:10 PM IST

गाजियाबाद दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर पुलिस चला रही जागरूकता अभियान

नई दिल्ली/गाजियाबाद: ठंड और कोहरे का असर बढ़ने लगा है. कोहरे के चलते हाईवे पर हादसों की संख्या भी बढ़ने की आशंका रहती है. इसको देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने एक अभियान चलाया है. देश की राजधानी दिल्ली को मेरठ से कनेक्ट करने वाला दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का एक बड़ा हिस्सा गाजियाबाद क्षेत्र में भी आता है. गाजियाबाद क्षेत्र के इसी हिस्से पर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) के बीचों-बीच पुलिस इन दिनों हादसे रोकने के लिए यह खास और जरूरी कदम उठा रही है.

गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र से लेकर विजयनगर और इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के बीच में शनिवार से यहां भारी संख्या में पुलिस बल है. यहां हादसों को रोकने के लिए पुलिस जागरुकता अभियान चला रही है. लोगों को समझाया और बताया जा रहा है कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर तीन पहिया वाहन और दोपहिया वाहनों की एंट्री बंद है. इस कड़ी में सैकड़ों ऐसे वाहन चालक मिल रहे हैं, जो प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर पहुंच रहे हैं. शनिवार को भी पुलिस ने 400 से ज्यादा चालान किए थे और रविवार को भी यह चालान किए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ेंः दिल्ली: तिहाड़ जेल के 50 से ज्यादा अधिकारियों का हुआ तबादला


दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर सिर्फ चार पहिया वाहनों की ही एंट्री है. कोहरे में चार पहिया वाहनों से दो पहिया या तीन पहिया वाहनों के चपेट में आने की आशंका बनी रहती है. हालांकि, कई ऐसे दो पहिया वाहन चालक भी पुलिस को मिल रहे हैं जिनका कहना है कि वे गलती से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर आ गए. उनको बिना चालान के ही पुलिस समझा कर वापस भेज रही है. हालांकि, पुलिस उन्हें हिदायत भी दे रही है कि अगर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो पहिया या तीन पहिया वाहन आते हैं तो उनका चालान किया जाएगा. पूर्व में भी दो पहिया वाहन चालक यहां हादसे के शिकार होते रहे हैं. सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है.

बता दें, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. यह भारत सरकार का एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसे कनेक्टिविटी के हिसाब से देश के सबसे बेहतरीन प्रोजेक्ट्स में से माना जाता है. लेकिन यहां पर गाड़ियों की रफ्तार काफी ज्यादा होने की वजह से गलती की गुंजाइश बिल्कुल नहीं है. कुछ गलतियों की वजह से यहां पर हादसे सामने आते रहे हैं, जिसको रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन गंभीर प्रयास कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः पति ने पार की क्रूरता की हद, पहले पत्नी से की हैवानियत और फिर चबा गया नाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details