नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा की दनकौर कोतवाली पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टरों और सर्विस रोड से यमुना प्राधिकरण के बोर्ड, टी गार्ड, रेलिंग समेत अन्य सामान चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने करीब एक लाख रुपये का चोरी का सामान, एक बाइक और एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किए हैं.
दरअसल, यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र प्राधिकरण के बोर्ड, सेक्टरों और सर्विस रोड से टी गार्ड और रेलिंग चोरी करने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस लगातार चोरों की तलाश कर रही थी. रविवार को दनकौर पुलिस ने गश्त के दौरान प्राधिकरण के सेक्टर 18 के नजदीक से तीन बाइक सवार संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद वह पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस ने संदिग्धों का पीछा किया और कुछ दूरी पर जाकर आरोपियों को दबोच लिया. आरोपियों की पहचान रबूपुरा थाने के मिर्जापुर गांव निवासी रमेश उर्फ लादेन, वहीद उर्फ रैंचो और दिनेश के रूप में हुई है.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि सभी दिन में रेकी करते थे और रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने इन चोरों के कब्जे से यमुना प्राधिकरण द्वारा एक्सप्रेस और सर्विस रोड और सेक्टरों में लगाए जा रहे टी गार्ड, बोर्ड समेत अन्य सामान बरामद किया है. चोरों के पास से बरामद सामान की कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह तीनों दोस्त हैं, जो एक ही गांव के रहने वाले हैं. वह अपने अन्य और साथियों के साथ मिलकर रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे.