नई दिल्ली: गला दबाकर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपी में एक नाबलिग है. दोनों बदमाशों को शाहदरा जिला की गांधीनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी के पास से मोबाइल बरामद हुआ है. पुलिस ने एक आरोपी को दिल्ली से सटे गाजियाबाद और दूसरे को गांधीनगर इलाके में छापेमारी कर गिरफ्तार किया.
क्या था मामला: डीसीपी ने बताया कि शुक्रवार को गांधीनगर के अजीत नगर इलाके में अरमान नाम के युवक का गर्दन दबा कर 2 बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया था. मामले की शिकायत के बाद जांच शुरू की गई. शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीना ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल के तौर पर हुई है .जबकि उसका साथी नाबालिग है. जांच के दौरान इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया और दो आरोपियों को अपराध करते हुए देखा गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 1 आरोपी नाबालिग है और दूसरे की पहचान राहुल के रूप में हुई है. राहुल गांधी नगर थाने का घोषित अपराधी भी है .गांधीनगर इलाके में छापेमारी कर नाबालिक आरोपी को पकड़ लिया गया .