दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोंडली में तय से ज्यादा कीमत पर बेचा जा रहा सामान, MLA ने दी चेतावनी - corona virus

कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार को लोगों ने तय मूल्य से ज्यादा की कीमत पर सामान बेचे जाने की शिकायत की है. उन्होंने कहा कि जो भी दुकानदार कीमत से ज्यादा पैसे वसूल रहा है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Kondli MLA Kuldeep Kumar
विधायक कुलदीप कुमार

By

Published : Apr 1, 2020, 3:11 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का कुछ लोग नाजायज फायदा उठा रहे हैं. कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार को लोगों ने तय मूल्य से ज्यादा की कीमत पर सामान बेचे जाने की शिकायत की है.

विधायक कुलदीप कुमार ने दी चेतावनी

कुलदीप कुमार ने बताया कि कोंडली इलाके के बहुत से लोगों ने उन्हें शिकायत दी है कि कुछ दुकानदार तय मूल्य से ज़्यादा पर सामान बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

होगी सख्त कार्रवाई

विधायक ने कहा कि इस मामले की जानकारी उन्होंने एसडीएम को दी है. साथ ही इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई है. जो भी दुकानदार कीमत से ज़्यादा पैसे वसूल रहा है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसी दुकानों को सील भी किया जा सकता है.

आप विधायक कुलदीप कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में साथ दें और लॉकडाउन का पालन करें. उन्होंने कहा कि हम घर में रहकर ही कोरोना संक्रमण से बच सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details