नई दिल्ली/ नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने वेब सीरीज देखकर नकली नोट छापने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को 6 लाख 48 हजार रुपये के नकली नोट के साथ 5 शातिर आरोपियों को मोरना बस स्टैण्ड सेक्टर 35 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों मे फैज खान उर्फ नवाब, आयुष गुप्ता, शिबू खान, आदित्य गुप्ता और हरिओम अत्री शामिल हैं. बरामद किये गए नकली नोट 500, 200 रुपये के हैं.
आरोपी हरिओम ने बताया कि आयुष गुप्ता से उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी. उसने मुझे असली करेंसी के बदले उसका दोगुना फेक करेंसी देने की बात कही. लालच में आकर मैंने भाई के खाते से आयुष के खाते में 15 हजार रुपये ट्रांसफर किये, फिर इसने मुझे आज नोएडा आकर 28500 रुपये दिये. आरोपी आयुष ने पूछताछ में बताया कि वेब सीरीज देखकर मुझे यह आइडिया आया.
इसे भी पढ़ें:Delhi Police: हाईवे पर ट्रक लूटने वाले गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार
एडीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सभी आरोपी वेब सीरीज फर्जी देखकर इंस्टाग्राम तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फर्जी करेंसी के नाम से अकाउंट बनाकर एक दूसरे से संपर्क करते थे. व्हाट्सएप के वर्चुअल नंबर से नकली भारतीय करेंसी को बिहार तथा दिल्ली से मंगाकर उसको डिलीवरी करने काम करते हैं.