नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा की सड़कों पर खुलेआम घूमने वाले जानवरों पर अंकुश लगाने के लिए नया नियम बनाया है. इसके तहत नोएडा की सड़कों पर अगर जानवर पाए जाएंगे तो उनके मालिकों को सजा होगी. यह जानकारी नोएडा प्राधिकरण ने वीडियो जारी कर दी. पशुओं के मालिकों पर एफआईआर की जाएगी और उनके खिलाफ जुर्माना भी लगाया जाएगा. फिलहाल प्राधिकरण में गायों को छुड़वाने के लिए मालिकों द्वारा फिर से सड़कों पर न छोड़ने का शपथ पत्र और 5,000 रुपये की जुर्माना राशि लेने का प्रावधान है.
प्राधिकरण कर रहा पशुओं को संरक्षित: नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा क्षेत्र के निराश्रित या आवारा पशुओं को नोएडा के मुख्य मार्गों पर घूमते पाए जाने पर विभागीय कैटल कैचर वाहन एवं विभागीय कर्मचारियों द्वारा पकड़ कर सेक्टर-14ए शनि मंदिर के पास स्थित गौशाला एवं सेक्टर-135 स्थित गौशाला में संरक्षित किया जा रहा है. नोएडा के मार्गों पर खुले में घूमने वाले छुट्टा पशुओं की संख्या कम नहीं हो रही है.
इन दो कारणों से नहीं कम हो रही संख्या: प्राधिकरण की मानें तो गौपालक सुबह दूध निकालने के बाद जानबूझ कर इन्हें चरने के लिए सड़कों पर छोड़ देते हैं. उसके बाद ये गाय और भैंस नोएडा के मार्गों पर विचरण करते हुए जगह-जगह उगी घास या भोजन खाते रहते हैं. इसके अलावा जो गाएं दूध नहीं दे पाती या गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाती है, उन्हें गौपालक जानबूझ कर नोएडा के मार्गों पर छोड़ देते हैं. ये दो मुख्य कारण हैं, जिनकी वजह से सड़कों पर घूम रहे जानवरों की संख्या में कमी नहीं हो रही है.