नई दिल्ली/ नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर-20 पुलिस ने रजनीगंधा चौराहे के पास चेकिंग के दौरान तीन अन्तरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार कर हरियाणा से चार कारों में तस्करी कर लाई जा रही 21 लाख रुपये की 386 पेटी अवैध शराब जब्त की है. तस्करों के पास से 6 मोबाइल फोन व 40 हजार 300 रुपये भी बरामद हुए. इस गैंग का सरगना समेत तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. तीन गिरफ्तार किए गए (3 arrested with 4 cars) हैं.
4500 लीटर अवैध शराब जब्त, तीन गिरफ्तार : पुलिस के गिरफ्त में खड़े रवि चौहान, नकुल नागर और आशीष शातिर किस्म शराब तस्कर हैं. क्रिसमस और नए साल की पार्टी में सप्लाई के लिए गुडगांव से अवैध शराब लेकर आ रहे थे. एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस को इसका इनपुट मिला था और इसके लिए चेकिंग भी की जा रही थी. इसी दौरान रजनीगंधा चौराहे के पास बोलेरो पिकअप, स्विफ्ट, सेंट्रो और होंडा सिटी कार को रोककर जब जांच की गई तो उसमें से हरियाणा मार्क की 386 पेटी में 4500 लीटर अवैध शराब बरामद की गई. जिसकी कीमत 21 लाख रुपए की करीब है. पुलिस ने तीनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.