दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU: SOL में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने को लेकर KYS कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - यूजीसी के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर जे.के त्रिपाठी

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने इस दौरान यूजीसी चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने यूजीसी के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर जे.के त्रिपाठी से मुलाकात कर एसओएल में आनन-फानन में सेमेस्टर सिस्टम लागू होने से छात्रों को हो रही परेशानी से अवगत कराया.

KYS Students worker protest against semester system in SOL DU

By

Published : Oct 15, 2019, 7:34 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत चलने वाले स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में सेमेस्टर सिस्टम लागू लागू किया गया है जिसको लेकर छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं इसी कड़ी में क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) के कार्यकर्ताओं ने आईटीओ पर स्थित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग पर विरोध प्रदर्शन किया.

KYS कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

'आनन-फानन में लागू हुआ सेमेस्टर सिस्टम'

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने इस दौरान यूजीसी चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने यूजीसी के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर जे.के त्रिपाठी से मुलाकात कर एसओएल में आनन-फानन में सेमेस्टर सिस्टम लागू होने से छात्रों को हो रही परेशानी से अवगत कराया.


प्रदर्शन कर रहे छात्र रोहित ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में आनन-फानन में सेमेस्टर सिस्टम लागू कर दिया है जिससे कि छात्रों की परेशानी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि ना ही छात्रों को नए सिलेबस की जानकारी है और ना ही टीचर को क्या पढ़ाना है क्या नहीं? इसके बारे में पता है. उन्होंने कहा कि अधिकतर छात्रों को अभी तक स्टडी मैटेरियल भी नहीं मिला है जबकि एक माह बाद परीक्षा होनी है और उसके लिए डेटशीट भी जारी हो चुकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों को क्लास की भी कोई सूचना नहीं मिल रही है.

यूजीसी चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी

फेल होने का डर

वहीं प्रदर्शन कर रहे एक अन्य छात्र ने कहा कि हम सभी ने एसओएल में एनुअल मोड में एडमिशन लिया था लेकिन प्रशासन ने एडमिशन लेने के बाद एकाएक सेमेस्टर सिस्टम लागू कर दिया, जिसको लेकर पहले से कोई तैयारी नहीं की गई थी. उन्होंने कहा कि प्रशासन के एक फैसले से ही अधूरी तैयारी के चलते इस बार परीक्षा में लाखो छात्रों के फेल होने का डर है क्योंकि इसका असर उनकी पढ़ाई पर भी देखने को मिलेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details