नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से कांवड़ यात्रा पर श्रद्धालु निकलने शुरू हो गए हैं. इसके चलते विभिन्न इलाकों में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास इंतजाम किए हैं. इसके बावजूद कुछ जगहों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रहने का अनुमान है. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो इन रास्तों से बचकर चलें.
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार दिल्ली में न केवल स्थानीय श्रद्धालु गुजरते हैं बल्कि पड़ोसी राज्यों के श्रद्धालु भी यहीं से जल लेकर गुजरते हैं. वह यूपी बॉर्डर की तरफ से दिल्ली में दाखिल होते हैं और हरियाणा बॉर्डर की तरफ से निकल जाते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कुछ रास्ते चिन्हित किये हैं. जिनका इस्तेमाल श्रद्धालुओं द्वारा किया जाएगा. वहीं इस रास्तों से आम वाहनों की भी आवाजाही रहेगी, लेकिन इनकी रफ्तार कम हो सकती है.