दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांवड़ यात्रा की हो गई शुरुआत, इन मार्गों पर ट्रैफिक रहेगा स्लो - कांवड़

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार दिल्ली में न केवल स्थानीय श्रद्धालु गुजरते हैं बल्कि पड़ोसी राज्यों के श्रद्धालु भी यहीं से गुजरते हैं.

ट्रैफिक पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास इंतजाम किए etv bharat

By

Published : Jul 17, 2019, 2:01 PM IST

Updated : Jul 17, 2019, 4:17 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से कांवड़ यात्रा पर श्रद्धालु निकलने शुरू हो गए हैं. इसके चलते विभिन्न इलाकों में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास इंतजाम किए हैं. इसके बावजूद कुछ जगहों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रहने का अनुमान है. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो इन रास्तों से बचकर चलें.

ट्रैफिक पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास इंतजाम किए


ट्रैफिक पुलिस के अनुसार दिल्ली में न केवल स्थानीय श्रद्धालु गुजरते हैं बल्कि पड़ोसी राज्यों के श्रद्धालु भी यहीं से जल लेकर गुजरते हैं. वह यूपी बॉर्डर की तरफ से दिल्ली में दाखिल होते हैं और हरियाणा बॉर्डर की तरफ से निकल जाते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कुछ रास्ते चिन्हित किये हैं. जिनका इस्तेमाल श्रद्धालुओं द्वारा किया जाएगा. वहीं इस रास्तों से आम वाहनों की भी आवाजाही रहेगी, लेकिन इनकी रफ्तार कम हो सकती है.

इन मार्गों का इस्तेमाल करेंगे श्रद्धालु

अप्सरा बॉर्डर-शाहदरा फ्लाईओवर- सीलमपुर टी-पॉइंट- आईएसबीटी फ्लाईओवर, बुलवर्ड रोड, रानी झांसी रोड, फैज रोड, वंदे मातरम मार्ग, धौला कुआं, एनएच 8 और रजोकरी बॉर्डर हरियाणा.

⦁ भोपुरा बॉर्डर-वजीराबाद रोड- लोनी फ्लाईओवर- गोकुलपुरी टी प्वाइंट-66 फुटा रोड- सीलमपुर टी पॉइंट-एनएच1 होते हुए आईएसबीटी ब्रिज
⦁ महाराजपुर बॉर्डर- रोड नंबर 56- गाजीपुर बॉर्डर- एनएच 24- रिंग रोड - मथुरा रोड - बदरपुर बॉर्डर होते हुए हरियाणा
⦁ कालिंदी कुंज - मथुरा रोड - बदरपुर रोड - कालिंदी कुंज - मथुरा रोड मोदी मिल- मां आनंदमयी मार्ग- एमबी रोड.

Last Updated : Jul 17, 2019, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details