दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

EDMC ने खेलकूद प्रतियोगिता का किया आगाज, बच्चों को किया प्रोत्साहित

पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने अंतर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2019 का उद्घाटन ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स कंपलेक्स में किया. इस प्रतियोगिता का आयोजन 12 दिसंबर तक चलेगा.

EDMC sports competition
खेलकूद प्रतियोगिता EDMC

By

Published : Dec 5, 2019, 1:33 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने अंतर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2019 का शुभारंभ किया. इस खास मौके पर पूर्वी दिल्ली की मेयर अंजू कमलकांत, उपमेयर संजय गोयल, स्थाई समिति के अध्यक्ष संदीप कपूर, अपर आयुक्त अलका शर्मा सहित बहुत से पार्षद भी मौजूद रहे.

EDMC ने अंतर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया

कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजकुमार बल्लन ने की. आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में अलग-अलग गेम्स जैसे रेस, रिल रेस, लॉन्ग जम्प, क्रिकेट, खो-खो और कबड्डी का आयोजन किया जाएगा.


दिनचर्या में एक गेम है जरूरी
इस अवसर पर पूर्वी दिल्ली की मेयर अंजू कमलकांत ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में अपनी पसंद का कोई एक खेल खेलना चाहिए क्योंकि इससे न केवल स्वास्थ्य ठीक रहता है बल्कि यह जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण का भी विकास करता है.


बच्चों में होनी चाहिए खेल के प्रति रूचि
उपमेयर संजय गोयल ने खेल प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना की और कहा-

बच्चों में खेल के प्रति रूचि बढ़ाना बहुत जरूरी है. बच्चे ऐसे खेल में भाग लेकर आगे चलकर क्षेत्र में अपना नाम रोशन करेंगे. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है, इसलिए जरूरी है कि बच्चे खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details