दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में गार्डेनिया ग्लोरी के बायर्स ने किया प्राधिकरण और बिल्डर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन - प्राधिकरण और बिल्डर

नोएडा के सेक्टर 46 स्थित गार्डेनिया ग्लोरी के निवासियों ने रविवार को नोएडा प्राधिकरण और बिल्डर के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि सोसाइटी के करीबी 17 सौ ऐसे फ्टैट हैं जिनकी रजिस्ट्री पैसे देने के बाद भी 6-7 वर्षों से रजिस्ट्री नहीं हुई है.

गार्डेनिया ग्लोरी के बायर्स ने किया प्राधिकरण और बिल्डर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन
गार्डेनिया ग्लोरी के बायर्स ने किया प्राधिकरण और बिल्डर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन

By

Published : Nov 6, 2022, 5:30 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के सेक्टर 46 स्थित गार्डेनिया ग्लोरी के निवासियों ने रविवार को सोसाइटी के अंदर बिल्डर और नोएडा प्राधिकरण (authority and builder) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. सोसाइटी के लोगों का कहना है कि बिल्डर को पूरा पेमेंट देने के बावजूद अभी तक करीब 1700 ऐसे खरीददार (buyers of Gardenia Glory)हैं जिनके फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं हुई है. वर्षों बीत जाने के बाद भी कई बार नोएडा प्राधिकरण और बिल्डर से संपर्क किया गया पर अभी तक किसी भी रेजिडेंट की रजिस्ट्री नहीं हुई है. उनका यह भी कहना है कि सोसाइटी में हम रह जरूर रहे हैं पर वह इललीगल तरीके से क्योंकि हमारे फ्लैटों की आज तक रजिस्ट्री ही नहीं हुई है. बायर्स का यह भी कहना है कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक हम ऐसे ही विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें :-नोएडाः एक्सप्रेस-वे पर चलती टेंपो ट्रैवलर में लगी आग, बाल-बाल बचे 18 यात्री

खरीददारों ने किया प्रदर्शन : नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर- 46 स्थित गार्डेनिया ग्लोरी में रहने वाले करीब 17 सौ लोग ऐसे हैं जिनके फ्लैटों की 5-6 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक रजिस्ट्री नहीं हुई है. बायर्स का कहना है कि हमने अपने फ्लैट का पूरा पेमेंट बिल्डर को कर दिया है ,फिर भी नोएडा प्राधिकरण खरीरारों की रजिस्ट्री नहीं होने दे रहा है और न हीं सोसाइटी को प्राधिकरण से एनओसी मिली हुई है. यही वजह है कि पैसा देने के बावजूद हम रजिस्ट्री से वंचित हैं. घर अपना होने के बाद भी पूरी तरह से देखा जाए तो हम इललीगल तरीके से रह रहे हैं. पैसा हमारा लगा है पर घर अभी भी हमारा नहीं हुआ है. बायर्स का यह भी कहना है कि रजिस्ट्री के संबंध में कई बार सोसाइटी के बिल्डर और नोएडा प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों से संपर्क किया गया, पर कहीं से भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला जिसके चलते हमें विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

गार्डेनिया ग्लोरी के बायर्स ने किया प्राधिकरण और बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन


सोसाइटी के लोगों का ये है कहना :गार्डेनिया ग्लोरी सोसाइटी में रहने वाले लोगों की ओर से रविवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा गया कि बिल्डर ने हमारे साथ छल किया है. बिल्डर ने जो भी वादा किया, उसे आज तक पूरा नहीं किया है. जिस जगह सोसाइटी का स्विमिंग पूल होना चाहिए, उस जगह पर बिल्डर ने अवैध रूप से इमारत खड़ी कर दी है. लोगों ने कहा कि हम मुख्यमंत्री से इस संबंध में दखल देने की अपील करते हैं और उमीद है कि हमारी मांगों को जरूर पूरा करेंगे ताकि हमारे जीवन भर की गाढ़ी कमाई हमें मिल सके जो हमने बिल्डर को दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सबसे बड़ी मांग और अपील है कि जल्द से जल्द हमारे फ्लैटों की रजिस्ट्री की जाय.

ये भी पढ़ें :-उपचुनाव परिणाम LIVE: सात में तीन सीटों पर भाजपा की जीत, एक-एक सीट पर शिवसेना उद्धव और राजद जीते

ABOUT THE AUTHOR

...view details