दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Greater noida authority की समिति ने हैबतपुर के लीज बैक प्रकरणों पर की सुनवाई - greater noida latest news

हैबतपुर के लीज बैक प्रकरणों पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की समिति ने बुधवार को सुनवाई की. दरअसल पिछले कई दिनों से किसानों के लीज बैक के मामलों पर सुनवाई नहीं हो रही थी, जिसके लिए अब समिति बनाई गई है.

committee heard on lease back cases of Haibatpur
committee heard on lease back cases of Haibatpur

By

Published : Apr 13, 2023, 2:57 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में किसानों की आबादी नियमावली लीज बैक के प्रकरणों को सुलझाने के लिए बनी समिति द्वारा लगातार बैठक की जा रही है. बुधवार को आबादी व्यवस्थापन के लिए बनी समिति के द्वारा हैबतपुर के लीज बैक प्रकरणों पर सुनवाई की गई और जिन प्रकरणों में साक्ष्य प्राप्त नहीं हुए उनसे संबंधित किसानों को साक्ष्य जल्द जमा करने के लिए कहा गया है, जिससे उनके लीज बैक के मामलों में जल्द सुनवाई हो सके.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाता है, उन किसानों की आबादी की जमीनों को प्राधिकरण द्वारा लीज बैक के रूप में किसानों को दी जाती हैं. इसके लिए पहले एसीईओ और फिर सीईओ स्तर पर बनी समिति द्वारका फैसला किया जाता है. प्राधिकरण में काफी दिनों से किसानों के लीज बैक के मामलों पर सुनवाई नहीं हो रही थी, जिसके बाद अब एक समिति बनाई गई है, जो गांवों के हिसाब से मामलों की सुनवाई कर निस्तारण कर रही है.

यह भी पढ़ें-Property Registry in Delhi: दिल्ली में रजिस्ट्री कराने वालों के लिए खुशखबरी, किसी भी सब रजिस्ट्रार दफ्तर में करा सकेंगे संपत्ति की रजिस्ट्री

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लीज बैक मामलों की समिति द्वारा बुधवार को हैबतपुर गांव के नए प्रकरणों पर सुनवाई की गई. इसमें किसानों के पक्ष को सुनकर उनसे सभी साक्ष्य प्राप्त किए गए और उन्हें अधिग्रहण के समय (साल 2011) व वर्तमान की सेटेलाइट की तस्वीरें भी दिखाई गई. उन किसानों को आवेदन पत्र, मूल निवास का साक्ष्य और भूलेख दस्तावेज विभाग में जमा करने के लिए भी कहा गया है, जिनके पास साक्ष्य उपलब्ध नहीं थे.

यह भी पढ़ें-नोएडा प्राधिकरण ने सफाई को लेकर बनाई QRT टीम, डोर टू डोर कलेक्शन के लिए लगाई 250 गाड़ियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details