दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

युवती ने अपने अपहरण की बनाई झूठी कहानी, जांच में जुटी पुलिस - युवती की अपहरण और उसको घायल करने की बात

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक युवती ने पुलिस को अपने साथ हुई वारदात की झूठी कहानी कही. युवती की अपहरण और उसको घायल करने की बात के सबूत पुलिस को नहीं मिले हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ghaziabad news
गाजियाबाद समाचार

By

Published : Apr 15, 2023, 8:29 AM IST

गाजियाबाद समाचार

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में उस समय पुलिस के लिए हड़कंप जैसी स्थिति हो गई, जब एक युवती अचानक संदिग्ध हालत में लापता हो गई. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि लड़की एक बिल्डिंग की छत पर घायल अवस्था में मौजूद है. पुलिस ने युवती को बरामद किया, लेकिन युवती के बयान पर पुलिस को शक हुआ और बाद में पता चला कि युवती ने झूठी कहानी पुलिस को बताई थी. उसने पुलिस को बताया था कि दो युवकों ने उसे घायल करके बिल्डिंग की छत पर फेंक दिया है.

मामला गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली इलाके का है. पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को एक युवती की अपहरण और उसको घायल करने की सूचना मिली थी. इसके बाद युवती से बात की गई, तो बताया गया कि युवती को दो युवक एक बिल्डिंग में ले गए थे और घायल करके छत पर फेंक दिया था. पुलिस को जब युवती के घायल होने के कोई सबूत नहीं मिले, तो उस जगह की छानबीन की, जहां का यह पूरा मामला हुआ था. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी चेक किया. जिसमें पता चला कि युवती खुद ही उस बिल्डिंग में गई थी. युवती की उम्र 18 साल है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि युवती ने आखिर झूठ क्यों बोला.

ये भी पढ़ें :अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने घोषित भगोड़े को किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक युवती के साथ किसी भी तरह के सेक्सुअल एसॉल्ट की बात सामने नहीं आई है. 18 वर्षीय युवती ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी क्यों बनाई यह सवाल पुलिस के सामने भी है. एसीपी स्वतंत्र सिंह का कहना है कि इस मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, जिससे सभी तथ्य जल्द सामने आ जाएंगे. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें :Delhi Murder: बहन के लिए फल खरीदने गए भाई की आइस-पिक घोप कर हत्या, केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details