नई दिल्ली:मयूर विहार थाना क्षेत्र में त्रिलोकपुरी इलाके के एक मकान में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई. मौके पर पहुंची तीन फायर टेंडर ने आग पर काबू पाया. आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
त्रिलोकपुरी के एक मकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - मयूर विहार खबर
मयूर विहार थाना क्षेत्र में त्रिलोकपुरी इलाके के एक मकान में अचानक आग लग गई. दमकल विभाग की टीम ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
त्रिलोकपुरी मकान में आग
दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक करीब साढ़े 5 बजे 27 ब्लॉक के एक मकान में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही तीन फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया. दमकल विभाग की टीम ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आग लगने के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था.
फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.
Last Updated : Mar 14, 2020, 8:18 AM IST