नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में पेट्रोल भरवाने को लेकर कुछ लोगों में विवाद हो गया. यह विवाद पेट्रोल पंप कर्मियों और पेट्रोल भरवाने आए युवकों के बीच हुआ, जिसके बाद उनमें जमकर मारपीट हुई. मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी है कि शराब के नशे में आए कुछ युवकों ने पेट्रोल के रुपए मांगने पर झगड़ा किया.
पेमेंट नहीं होने पर हंगामा
मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना इलाके के पास बस अड्डे के नजदीक वाले पेट्रोल पंप का है. रात को यहां पर कुछ लोग पेट्रोल भरवाने के लिए आए. पेट्रोल भरवाने के बाद आरोप है कि उन्होंने रुपए देने से इंकार कर दिया. जब पेमेंट नहीं मिली तो झगड़ा शुरू हो गया. आरोप है कि आरोपी नशे में भी थे. इसके बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने उनसे दोबारा से पेमेंट मांगी तो झगड़ा बढ़ गया और मारपीट हो गई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे को जमकर पीटा. वीडियो में भी साफ तौर पर मारपीट और झगड़ा देखा जा सकता है. स्थानीय लोगों ने इस झगड़े का वीडियो बनाया और अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. Fierce fight in dispute over payment