नई दिल्ली:गर्मी में मच्छरों की रोकथाम के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम के क्षेत्रों में सघन अभियान चलाया गया है. इसके तहत करावल नगर, तुकमीरपुर, चिल्ला गांव, करतार नगर, पटपड़गंज में मच्छरमार दवा छिड़काव किया गया. अभियान में यमुना बेल्ट एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में ऐसी मच्छर मार दवाई का प्रयोग किया गया, जिसका असर लगभग तीन माह तक रहता है. इस दवा को अल्फा सायपर मेथ्रिन के नाम से जाना जाता है.
ये भी पढ़ें:-इस साल हो सकती है जनगणना, कोरोना महामारी के कारण हुई देर : गृह मंत्रालय
इस दवा का छिड़काव पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कच्चे क्षेत्रों में प्रमुखता से किया गया. इसके अतिरिक्त निगम ने स्कूलों, विद्यालयों एवं ऐसे सभी स्थानों दवा का छिड़काव पर कराया है, जहां आम लोगों का आना-जाना लगा रहता है.
उप मेयर हरि प्रकाश बहादुर ने बताया कि यह दवा आम जनता के लिए पूर्ण सुरक्षित है. उन्होंने यह भी बताया कि इस दवा का छिड़काव करने के लिए विभाग एक विशेष प्रकार के पम्प का प्रयोग किया जाता है, जिसे स्ट्रिप पम्प कहा जाता है.
ये भी पढ़ें:-नूंहः मलेरिया को मात दे रहा जिला, इस साल अभी तक कोई मरीज नहीं
अभी तक पूर्वी दिल्ली नगर निगम के उपरोक्त क्षेत्रों में लगभग 22,459 घरों में मच्छरों को मारने के लिए अल्फा सायपर मेथ्रिन नामक दवा का छिड़काव किया जा चुका है.