नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की गाजीपुर लैंडफिल साइट पर जमा कूड़े के पहाड़ में एक बार फिर आग लग गई है. आग लगने से इलाके में धुएं का गुब्बार फैल गया है. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंच गई है और आग को काबू करने का प्रयास किया जा रहा है. दिल्ली नगर निगम की टीम भी मौके पर मौजूद है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ देर पहले गाजीपुर लैंडफिल साइट में भीषण आग लग गई. कूड़े के पहाड़ के एक बड़े हिस्से पर आग की लपटें निकलने लगी और चारों तरफ धुएं का गुब्बार फैल गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि गाजीपुर लैंडफिल साइट से वह लोग ऐसे ही परेशान हैं. लैंडफिल साइट पर लगने वाली आग उनकी परेशानियों को और भी बढ़ा देती है. लैंडफिल साइट पर आए दिन आग लगी रहती है, जिस से निकलने वाले घुए से आसपास सांस लेना भी दूभर हो जाता है. सांस से जुड़ी बीमारियों से ग्रस्त लोगों और बच्चों को ज्यादा परेशानिया होती है.