नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में डेंगू से मौत होने का पहला मामला सामने आया है. यहां एक कारोबारी के 21 वर्षीय बेटे आयुष गोयल की अस्पताल में मौत हो गई. वह किसी काम से हरिद्वार गया था, जहां उसे बुखार आ गया. 31 जुलाई को उसे डेंगू पॉजिटिव पाया गया था, जिसमें उसके रक्त में प्लेटलेट्स की संख्या कम पाई गई थी.
दरअसल, मामला गाजियाबाद के राजनगर इलाके का बताया जा रहा है. इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तरफ से जानकारी दी गई कि आयुष गोयल कि मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन सिंड्रोम से मृत्यु हुई. उसे 27 जुलाई को बुखार आया था. उसने बुखार के बाद हरिद्वार में दवा ली थी, जिसके बाद वह गाजियाबाद वापस आया और उसने प्राइवेट डॉक्टर को उपचार के लिए कॉन्टेक्ट किया था. शनिवार को उसके खून में प्लेटलेट्स की संख्या डेढ़ लाख पाई गई था. इसके अलावा उसे यूरिन एवं स्टूल पास करने में परेशानी भी हो रही थी. हालत बिगड़ने पर उसे रविवार को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था.