दिल्ली

delhi

By

Published : Feb 6, 2023, 3:25 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 3:44 PM IST

ETV Bharat / state

Delhi Mayor Election: बीजेपी सांसदों ने आम आदमी पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप, कही ये बड़ी बात

दिल्ली महापौर (Delhi Mayor Election) का चुनाव लगातार तीसरी बार हंगामे की वजह से टाल दिया गया है. नगर निगम ने सदन की कार्यवाही अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी है. इसी बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है.

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा

बीजेपी सांसद ने आम आदमी पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली: राजधानी में मेयर चुनाव को लेकर गहमागहमी लगातार जारी है. नगर निगम के मेयर का चुनाव सोमवार को तीसरी बार हंगामे की वजह से टाल दिया गया है. इस दौरान मेयर चुनाव में वोट डालने के लिए पहुंचे वेस्ट दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने मेयर चुनाव नहीं हो पाने के लिए आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है. पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा द्वारा मनोनीत पार्षदों को मेयर, डिप्टी मेयर के चुनाव में वोटिंग का अधिकार दिए जाने का समर्थन किया और कहा, कोर्ट के आदेश में यह कहीं नहीं कहा गया है कि मनोनीत पार्षदों को मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में वोटिंग का अधिकार नहीं है.

मीनाक्षी लेखी का दिल्ली CM केजरीवाल पर आरोप:भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली को सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री मिला है. शराब घोटाले के पैसे से आम आदमी पार्टी ने गोवा में चुनाव लड़ा, अब उन्हीं पैसों से दिल्ली में मेयर चुनाव लड़ रही है. भाजपा पार्षदों को खरीदने की कोशिश की जा रही है, उन्हें तरह-तरह के लालच दिए जा रहे हैं. तीसरी बार निगम चुनाव नहीं होने के लिए उन्होंने आप पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है.

बीजेपी सांसद ने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि मनोनीत पार्षदों को वोटिंग का राइट नहीं दिया जा सकता, तो वह इसके लिए मेयर के चुनाव के बाद भी कोर्ट जा सकते थे. लेखी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के दो विधायक संजीव झा और अखिलेश पति त्रिपाठी को वोटिंग राइट नहीं है, इसके बावजूद वे सदन में मौजूद थे, पीठासीन अधिकारी के कहने के बावजूद वे सदन से बाहर नहीं गए.

ये भी पढ़े:PM Will Do 'Pariksha Pe Charcha' Today : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे 'परीक्षा पे चर्चा', 38 लाख विद्यार्थियों ने कराया पंजीकरण

क्या है पूरा मामला:गौरतलब है कि दिल्ली एमसीडी मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव हंगामे और मारपीट की वजह से बार-बार स्थगित हो रहा है. बता दें कि पहले 6 जनवरी को चुनाव स्थगित हुआ था. इसके बाद 24 जनवरी को फिर से चुनाव हंगामे की भेंट चढ़ गया. सोमवार को अब एक बार फिर हंगामे और नारेबाजी की वजह से महापौर चुनाव को अगले तारीख तक के लिए टाल दिया गया है.

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने 15 साल बाद बीजेपी को नगर निगम चुनाव की सत्ता से बेदखल कर दिया है. एमसीडी में इस बार आप को बहुमत मिली है. दिल्ली के कुल 250 पार्षदों में 134 सीट केजरीवाल की पार्टी ने जीता है. वहीं बीजेपी के 104 पार्षद ही जीत हासिल करने में सफल हुए. जबकि 9 सीटों पर कांग्रेस और 3 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीते.

ये भी पढ़े:MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम मेयर का चुनाव लगातार तीसरी बार टला

ये भी पढ़े:सीआर पार्क पुलिस ने दो स्नैचर को किया गिरफ्तार, कईयों पर लगा गैंबलिंग एक्ट

Last Updated : Feb 6, 2023, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details