नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर रविवार को जिस तरह भाजपा ने कई अटकलों पर विराम लगा दिया था, अगले दिन बाकी बचे तीन सीटों में से दो के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया.
वहीं उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सीट से मौजूदा सांसद उदित राज की सीट को लेकर संशय बरकरार है. जबकि मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है. पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद महेश गिरी का टिकट काट पार्टी ने नए चेहरे के रूप में गौतम गंभीर को मैदान में उतारा है. भाजपा ने क्रिकेटर गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से टिकट दिया है अब वह यहां से चुनाव लड़ेंगे.
पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर को बीजेपी ने दिया टिकट मंगलवार को गौतम गंभीर नामांकन के आखिरी दिन अपना पर्चा दाखिल करेंगे. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर की राजनीति में उतरने की जब कुछ महीने पहले चर्चा शुरू हुई थी, तो उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने की बात कही थी. लेकिन अब वे सियासी पारी खेलने के लिए तैयार हो गए हैं. पहले गौतम गंभीर को नई दिल्ली संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की बात कही जा रही थी. लेकिन नई दिल्ली संसदीय सीट से वर्तमान भाजपा सांसद मीनक्षी लेखी को ही दोबारा टिकट दिया है.
अब गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से महेश गिरी की जगह चुनाव मैदान में उतरेंगे. गौतम गंभीर राष्ट्रवाद और सेना के मुद्दे पर काफी संजीदा रहे हैं. इस बार राष्ट्रवाद चुनाव में बड़ा मुद्दा होगा, इसलिए पार्टी ने गंभीर को टिकट दिया है.