दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजीपुर लैंडफिल आग: बीजेपी पार्षद ने AAP के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

बीजेपी पार्षद राजीव चौधरी ने गाजीपुर लैंडफिल साइट में लगी आग को लेकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ गाजीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पार्षद का आरोप है कि पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कूड़ा निस्तारण के प्रयास पर आप राजनीति कर रही है.

BJP councilor lodged complaint against Aam Aadmi Party
गाजीपुर लैंडफिल साइट में आग पर राजनीति

By

Published : Nov 28, 2020, 9:06 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट में लगी आग भले ही बुझ गई हो, लेकिन राजनीतिक आग नहीं बुझी है. दल्लूपुरा वार्ड से बीजेपी निगम पार्षद राजीव चौधरी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ गाजीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. राजीव चौधरी ने अपनी शिकायत में कहा कि आग लगने की सूचना पर जब वह गाजीपुर लैंडफिल साइट पहुंचे तो वहां कई लोगों ने बताया कि कुछ लोगों को उन्होंने लैंडफिल साइट पर देखा था.

गाजीपुर लैंडफिल आग

गौतम गंभीर को बदनाम करने की साजिश
राजीव चौधरी के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर और पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा पिछले लंबे समय से गाजीपुर लैंडफिल साइट पर जमा कूड़े के पहाड़ को कम करने व कूड़े का निस्तारण करने के लिए अथक प्रयास किया जा रहा हैं. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी बहुत चिंतित है और लगातार इस विषय पर राजनीति कर रही है. उन्हें आशंका है कि गाजीपुर लैंडफिल साइट पर AAP द्वारा आग लगाई गई है ताकि भाजपा, पूर्वी दिल्ली नगर निगम और सांसद गौतम गंभीर को बदनाम किया जा सके. राजीव चौधरी ने पुलिस से मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच की जाए.

बुधवार को लगी थी भीषण आग
आपको बता दें कि गाजीपुर लैंडफिल साइट पर बुधवार को भीषण आग लगी थी जिसके बाद से आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details