दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोंडली नहर में बहती मिली सिर कटी लाश की हुई पहचान, एक महीने से गायब था युवक - कोंडली नहर में बहती मिली सिर कटी लाश

गाजीपुर थाना क्षेत्र के कोंडली नहर में बहती मिली सिर कटी लाश की पहचान हो गई है. शव की पहचान गाजीपुर निवासी प्रतीक शर्मा के तौर पर हुई है. 26 वर्षीय प्रतीक पिछले एक महीने से लापता थे.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

By

Published : Jun 25, 2022, 10:07 PM IST

नई दिल्ली : गाजीपुर थाना क्षेत्र के कोंडली नहर में बहती मिली सिर कटी लाश की पहचान हो गई है. शव की पहचान गाजीपुर निवासी प्रतीक शर्मा के तौर पर हुई है. 26 वर्षीय प्रतीक पिछले एक महीने से लापता थे. परिजन दिल्ली व हरियाणा के थानों के चक्कर लगा कर प्रतीक को ढूढने की गुहार लगा रहे थे. लेकिन आखिर में घर के नजदीक नहर में उसकी सिर कटी लाश बरामद हुई है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस अगर प्रतीक को ढूंढने का प्रयास करती तो शायद वह जिंदा होता.

परिजनों के मुताबिक प्रतीक शर्मा 25 मई को अपने घर से गुरुग्राम काम के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौट पाया. इसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू की. परिजनों ने बताया कि जब प्रतीक घर नहीं लौटा तो उन्होंने गाजीपुर पुलिस से शिकायत की और बताया की आखरी बातचीत में प्रतीक ने बताया था कि वह गुरुग्राम में है और घर लौट रहा है. जिसके बाद गाजीपुर पुलिस ने परिवार को गुरुग्राम पुलिस में शिकायत करने को कहा. इस बीच परिवार प्रतीक को ढूंढता रहा. लेकिन एक महीने बाद शुक्रवार 24 जून को कोंडली नहर में उसकी लाश मिली, जिसका सर गायब था.

सिर कटी लाश की हुई पहचान

ये भी पढ़ें :पूर्वी दिल्ली: पांडव नगर थाने में होम गार्ड सुसाइड मामले में SHO निलंबित

परिवार का कहना है कि दिल्ली पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो उनका बेटा मिल जाता. वह एक महीने तक आखिर कहां था और किस हालात में था यह भी एक पहेली बन गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details