दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली देहात के नजफगढ़ में भी शराब ठेके को लेकर विरोध

दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के खिलाफ दिल्ली देहात के नजफगढ़ में भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

Najafgadh Sharab Protest
Najafgadh Sharab Protest

By

Published : Nov 21, 2021, 3:03 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के खिलाफ दिल्ली देहात के नजफगढ़ में भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में लोगों ने दिल्ली सरकार के अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री पर तमाम आरोप लगाते हुए विधानसभा के भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि समाज को बांटने का काम कर रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल से पूछा कि क्या नशा से किसी भी समाज में सुधार किया जा सकता है? अगर नहीं किया जा सकता है तो फिर इस तरह की आबकारी नीति अरविंद केजरीवाल क्यों ला रहे हैं? क्या अरविंद केजरीवाल को इस बात का अहसास नहीं है कि नशा के कारण कितने की घरों की बर्बादी होती है.

नजफगढ़ में भी शराब ठेके को लेकर विरोध

ये भी पढ़ें: जूनियर रेजिडेंट के नहीं आने से थर्ड व फोर्थ ईयर के रेजिडेंट डॉक्टर्स पर बढ़ा काम का बाेझ

नजफगढ़ में भी शराब ठेके को लेकर विरोध

भारतीय जनता पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आग्रह किया कि वह जल्द से जल्द इस नीति को वापस ले लें. जिससे किसी भी प्रकार से किसी भी तरीके से समाज में जागरूकता बना रहा और लोग एक दूसरे के साथ भेदभाव ना करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details