नई दिल्ली :दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के खिलाफ दिल्ली देहात के नजफगढ़ में भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में लोगों ने दिल्ली सरकार के अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री पर तमाम आरोप लगाते हुए विधानसभा के भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि समाज को बांटने का काम कर रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल से पूछा कि क्या नशा से किसी भी समाज में सुधार किया जा सकता है? अगर नहीं किया जा सकता है तो फिर इस तरह की आबकारी नीति अरविंद केजरीवाल क्यों ला रहे हैं? क्या अरविंद केजरीवाल को इस बात का अहसास नहीं है कि नशा के कारण कितने की घरों की बर्बादी होती है.