नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के स्वामी दयानंद अस्पताल कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है. अस्पताल प्रांगण के अंदर अनाउंसमेंट कर मरीजों और उनके परिजनों को जागरूक किया जा रहा है. दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी जैसे स्लोगन अस्पताल में लगाए गए हैं. साथ ही अस्पताल आने वाले लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन लोगों को मास्क लगाने के निर्देश दे रहे हैं.
दिल्ली में बीते कुछ दिनों में कोरोना के नए मामलों में तेजी आई है. यहां संक्रमण दर 10 फीसदी के पार पहुंच गई है. इस बीच दिल्ली सरकार ने किसी भी स्थिति से निपटने का दावा किया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कोरोना, इन्फ्लुएंजा या फ्लू के लक्षण दिखने पर लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक करके स्वास्थ्य अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं कि किस तरीके से कोरोना के नए वेरिएंट को रोका जाए.