नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में शैक्षणिक सत्र 2019 - 20 के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है. डीयू अपने विभिन्न कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पहली कट ऑफ सूची 28 जून को जारी करेगी.
डीयू द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक स्नातक पाठ्यक्रम के लिए पांच कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएंगी, जिसमें से पहली लिस्ट 28 जून को आएगी. पहली कट ऑफ लिस्ट आते ही 28 जून से 1 जुलाई तक दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया चलेगी. साथ ही दाखिला शुल्क भी जमा किया जाएगा.
5 एडमिशन लिस्ट जारी करेगा डीयू
बता दें कि पोस्ट ग्रेजुएशन में भी 5 एडमिशन लिस्ट जारी की जाएगी. विश्वविद्यालय ने बताया कि स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पहली कट ऑफ सूची 28 जून को, दूसरी 4 जुलाई को, तीसरी 9 जुलाई को, चौथी 15 जुलाई और पांचवीं 20 जुलाई को जारी होगी.
वहीं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए पहली दाखिला सूची 17 जुलाई, दूसरी 22 जुलाई, तीसरी 27 जुलाई और चौथी 2 अगस्त को जारी होगी. जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक अगर जरूरत पड़ी तो पांचवी एडमिशन लिस्ट की तारीख बाद में घोषित की जाएगी. दाखिले की प्रक्रिया रविवार को नहीं की जाएगी.