दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाबाश! दिल्ली पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, बिछड़े हुए बच्चे को पेरेंट्स से मिलवाया - पुलिस कांट्रोल रूम

दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन ने समयपुर बादली इलाके से अवैध शराब की खेप को पकड़ा है. दूसरे मामले में परिजनों से बिछड़ गए एक बच्चे को तलाश कर पीसीआर ने उसे परिवार से मिलवाकर एक नेक काम को अंजाम दिया.

delhi polic pcr van done great job by making a missing child meet to his family
पीसीआर ने पकड़ी अवैध शराब

By

Published : Jan 17, 2020, 10:15 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की पीसीआर ने समयपुर बादली इलाके से अवैध शराब की खेप को पकड़ा है. हालांकि गाड़ी में इस शराब को लेकर जा रहा शख्स मौके पर फरार हो गया. वहीं दूसरे मामले में परिजनों से बिछड़ गए एक बच्चे को तलाश कर पीसीआर ने उसे परिवार से मिलवा दिया.

पीसीआर ने पकड़ी अवैध शराब

डीसीपी शरद सिन्हा के मुताबिक देर रात पीसीआर वैन में तैनात हवलदार कुलदीप, सिपाही अरविंद और कृष्ण समयपुर बादली इलाके में गश्त कर रहे थे. उन्होंने एक सिल्वर रंग की सेंट्रो कार को तेज रफ्तार से जाते हुए देखा. पुलिस टीम को देखकर चालक ने गाड़ी की रफ्तार और तेज कर दी जिसकी वजह से पुलिसकर्मियों को शक हुआ. उन्होंने तुरंत इस गाड़ी का पीछा शुरू किया और इस गाड़ी का नंबर कंट्रोल रूम में फ्लैश किया.

गाड़ी से मिली 25 पेटी अवैध शराब

इस कॉल के मिलते ही एक अन्य पीसीआर वैन में तैनात पुलिसकर्मी भी उनके पीछे लग गए. खुद को फंसता हुआ देख चालक गाड़ी को छोड़कर पैदल फरार हो गया. पीछा करते हुए पुलिस टीम इस गाड़ी के पास पहुंची. इस गाड़ी के अंदर से 25 पेटी अवैध शराब बरामद हुई जिनमें 1250 क्वार्टर भरे हुए थे. इसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है. बादली पुलिस इस बाबत मामला दर्ज कर कार मालिक के बारे में जानकारी जुटा रही है.

बच्चे को परिवार से मिलवाया

पीसीआर वैन में तैनात एएसआई सुरेश कुमार और सिपाही अमित को डेरा गांव से एक बच्चे के लापता होने की सूचना मिली थी. वहां पहुंचकर पुलिस टीम ने कॉल करने वाले शख्स को गाड़ी में बिठाया और बच्चे की तलाश शुरू की. आसपास तलाशते हुए पुलिस जब फरीदाबाद रोड पर पहुंची तो वहां यह बच्चा मौजूद था. स्थानीय पुलिस की मदद से यह बच्चा परिवार को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details