दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चांदनी महल: डी-कंटेनमेंट होने के बाद रात 9 बजे तक खुले रहेंगे बाजार

दिल्ली सरकार के आदेश के बाद चांदनी महल थाने इलाके के आस-पास की दुकानों को 57 दिन के बाद खोला गया है. जिन्हें इलाके को कंटेनमेंट जोन होने की वजह से टीन शेड लगाकर लॉक कर दिया गया था.

By

Published : Jun 8, 2020, 8:30 PM IST

Chandni Mahal police station area was de-containment after 57 days
डी-कन्टेंमेंट होने के खुले चांदनी महल इलाके के बाजार

नई दिल्ली:पुरानी दिल्ली के चांदनी महल थाने इलाके के तहत आने वाले बाजार अब रात 9 बजे तक खुले रहेंगे. आज ही चांदनी महल थाने इलाके को लगभग 57 दिन के बाद डी-कंटेनमेंट किया गया है. इस थाने के तहत आने वाले सभी इलाकों को अनलॉक कर दिया गया. जिन्हें टीन शेड लगाकर लॉक कर दिया गया था.

डी-कन्टेंमेंट होने के खुले चांदनी महल इलाके के बाजार


दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली

आज डी-कंटेनमेंट होने और टीन शेड हटने के बाद बाजार के दुकानदारों ने 57 दिन बाद अपनी दुकानें खोली. जहां ज्यादातर दुकानदार सफाई करते हुए दिखाई दिए. जबकि कुछ ने आज ही दुकानदारी शुरू कर दी. दिल्ली सरकार के आदेश के अनुसार अब पुरानी दिल्ली के बाजार भी सुबह 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुलेंगे. लॉकडाउन 5.0 में नरमी के साथ दिल्ली के अन्य इलाके भी सरकार के आदेश के बाद पहले से ही खुल चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details