टोक्यो:दुनिया में 160वें नंबर के 23 साल के नागल अगर यह मैच जीत जाते हैं तो उनका दूसरे दौर का मैच रूस के दूसरी वरीयता प्राप्त डेनियल मेदवेदेव से हो सकता है. आरओसी के झंडे तले खेल रहे मेदवेदेव अपने पहले दौर के मैच में कजाकिस्तान के एलेक्जेंडर बुब्लिक से भिड़ेंगे.
महिला युगल में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की भारतीय जोड़ी पहले दौर में यूक्रेन की किचेनोक ट्विन्स-नादिया और ल्यूडमिला से भिड़ेगी.
यह भी पढ़ें:OLYMPIC CURTAIN RAISER: कोरोना के बीच खेलों के महासागर में इतिहास रचने को तैयार भारतीय खिलाड़ी
संयोग से, छह बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सानिया ने साल 2020 में होबार्ट ओपन जीतने के लिए नादिया के साथ जोड़ी बनाई थी, जो मां बनने के बाद उनकी पहली टूर्नामेंट जीत थी.