दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे नडाल और बेर्टेस - फ्रेंच ओपन

पेरिस में चल रहे फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में राफेल नडाल और किकि बेर्टेंस ने दूसरे दौर में जगह बना ली है.

kiki

By

Published : May 27, 2019, 8:22 PM IST

पेरिस :मौजूदा चैंपियन स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने जारी साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया तो वहीं महिला एकल वर्ग में नीदरलैंड्स की किकि बेर्टेंस भी अगले दौर में पहुंचने में सफल रही.

11 बार के चैंपियन नडाल ने सोमवार को अपने पहले दौर के मुकाबले में जर्मनी के यानिक हान्फमैन को शिकस्त दी. दूसरी सीड नडाल ने वर्ल्ड नंबर-180 हान्फमैन को 6-2, 6-1, 6-3 से मात दी.

राफेल नडाल
17 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल दूसरे दौर में जर्मन क्वालीफायर यानिक माडेन और बेल्जियम के क्वालीफायर किमेर कोपेजेंस के बीच होने वाले मुकाबले से विजेता से होगा.

यह भी पढ़ें- फ्रेंच ओपन : क्वितोवा हुईं चोटिल, टूर्नामेंट से होना पड़ा बाहर

बेर्टेंस ने फ्रांस की पाउलिने परमेंटियर को मात दी. चौथी सीड बेर्टेंस ने वर्ल्ड नंबर-66 को 6-3, 6-4 से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details