दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Bushfire से प्रभावित हुए लोगों की निक किर्गियोस करेंगे मदद, दान करेंगे '$ 200 प्रति ऐस'

टेनिस स्टार निक किर्गियोस ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग से पीड़ित हुए लोगों की मदद के लिए 200 डॉलर पर एस दान में देंगे. उन्होंने ये बात अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है. उनकी इस घोषणा के बाद टेनिस खिलाड़ी एलेक्स डी मिनौर ने भी डोनेशन देने का ऐलान किया.

Nick Kyrgios
Nick Kyrgios

By

Published : Jan 3, 2020, 8:01 AM IST

Updated : Jan 3, 2020, 12:58 PM IST

कैनबेरा :ऑस्ट्रेलिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस बीते दिनों कई विवादों से घिरे रहे थे. हालांकि अब वे अच्छी बातों के लिए सुर्खियों में हैं. ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण के कारण जो लोग प्रभावित हुए हैं उनके लिए वे 200 डॉलर प्रति ऐस दान में देने को तैयार हैं. उन्होंने ये बात ट्वीट कर कही है.

देखिए वीडियो
गौरतलब है कि न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के जंगलों में आग लगने के कारण कई परिवार घायल हुए थे जिनको मदद की सख्त जरूरत है. निक ने ट्वीट कर बताया,"मैं उन लोगों की मदद कर रहा हूं जो आग के कारण प्रभावित हुए हैं. मैं 200 डॉलर प्रति ऐस डोनेट कर रहा हूं."इतना ही नहीं उनका ये अभियान देख कर कई ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी दान देने के लिए तैयार हो गए. निक की इस घोषणा के बाद टेनिस खिलाड़ी एलेक्स डी मिनौर ने ट्वीट कर कहा,"मुझे ये पसंद आया और मैं 250 डॉलर प्रति ऐस जान दूंगा."
निक किर्गियोस का ट्ववीट

यह भी पढ़ें- देश के मसलों पर खिलाड़ियों को बोलना चाहिए - विजेंदर सिंह

इसके बाद जॉन मिलमैन ने लिखा,"मैं तुम लोगों के स्तर का नहीं हूं लेकिन मैं मदद करना चाहता हूं. मैं 100 डॉलर प्रति ऐस दान दूंगा."

Last Updated : Jan 3, 2020, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details