दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अगले 6 महीनों तक अच्छा बर्ताव करेंगे निक किर्गियोस

एटीपी द्वारा छह महीने के लिए निलंबित किए गए ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस का कहना है कि वह अगले छह महीनों के लिए अच्छा व्यवहार करेंगे. खराब व्यवहार के कारण एटीपी ने किर्गियोस पर छह महीने का निलंबन और 25,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया.

By

Published : Sep 27, 2019, 2:44 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 5:19 AM IST

नई दिल्ली :एटीपी द्वारा छह महीने के लिए निलंबित किए गए ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस का कहना है कि वह अगले छह महीनों के लिए अच्छा व्यवहार करेंगे. खराब व्यवहार के कारण एटीपी ने किर्गियोस पर छह महीने का निलंबन और 25,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया.

किर्गियोस ने अपने इंस्टाग्राम पर कहा, "मुझे लगता कि मैं अगले छह महीनों तक अच्छा व्यवहार करुंगा."

किर्गियोस ने सिनसिनाटी ओपन के दौरान चेयर अम्पायर के साथ बहस की थी और उन्हें अपशब्द कहे थे. दूसरे दौर में रूस के केरन खाचानोव के खिलाफ हार झेलने के बाद उन्होंने अपने दो रैकेट भी तोड़ दिए थे और इन कारणों की वजह से उनपर शुरुआती जर्माना लगा.

इसके बाद, एटीपी ने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के खिलाफ जांच शुरू की.

एटीपी ने एक बयान में कहा, "जांच में पिछले 12 महीनों में किर्गियोस द्वारा अधिकारियों या दर्शकों के साथ किया गए मौखिक दुर्व्यवहार से संबंधित एक पैटर्न पाया गया जो उल्लंघन का कारण बना."

बयान में यह भी कहा गया कि किर्गियोस के पास निलंबन के खिलाफ अपील करने के लिए पांच दिनों का समय है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 5:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details