नई दिल्ली :एटीपी द्वारा छह महीने के लिए निलंबित किए गए ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस का कहना है कि वह अगले छह महीनों के लिए अच्छा व्यवहार करेंगे. खराब व्यवहार के कारण एटीपी ने किर्गियोस पर छह महीने का निलंबन और 25,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया.
किर्गियोस ने अपने इंस्टाग्राम पर कहा, "मुझे लगता कि मैं अगले छह महीनों तक अच्छा व्यवहार करुंगा."
किर्गियोस ने सिनसिनाटी ओपन के दौरान चेयर अम्पायर के साथ बहस की थी और उन्हें अपशब्द कहे थे. दूसरे दौर में रूस के केरन खाचानोव के खिलाफ हार झेलने के बाद उन्होंने अपने दो रैकेट भी तोड़ दिए थे और इन कारणों की वजह से उनपर शुरुआती जर्माना लगा.