मियामी:स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर अपना चौथा डब्ल्यूटीए मियामी ओपन टाइटल जीतने के और करीब पहुंच गए हैं. फेडरर ने बुधवार को रूस के डैनिल मेदवेदेव को 61 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
प्री-क्वार्टरफाइनल का यह मुकाबला जीतने के बाद अब फेडरर की टक्कर क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से 29 मार्च को होगी. इससे पहले फेडरर ने दुनिया के 103 वरीयता प्राप्त खिलाड़ी फिलिप क्रांजिनोविक को हराकर राउंडर ऑफ 16 में प्रवेश किया था. क्रांजिनोविक को फेडरर ने सीधे सेटों में 7-5 6-3 से मात दी थी.