पेरिस : केई निशिकोरी ने पुरुष एकल के अपने पहले दौर में ब्रिटेन के डेन इवांस को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया. इस साल अपना पांचवां मैच खेल रहे निशिकोरी ने पुरुष एकल वर्ग के अपने पहले दौर में पांच सेटों तक चले मैराथन मुकाबले में 32वीं सीड इवांस को 1-6 6-1 7-6 (3) 1-6 6-4 से मात दी.
इवांस ने फ्रेंच ओपन में अब तक अपने तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों में उन्हें पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले उन्हें 2017 और 2019 में पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ा था.
30 साल के निशिकोरी की पिछले साल दिसंबर में कोहनी की सर्जरी हुई थी और इस साल अगस्त में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके कारण वह अमेरिका ओपन में भाग नहीं ले सके थे. दूसरे दौर में वर्ल्ड नंबर-35 निशिकोरी का सामना इटली के स्टेफानो ट्रेवेगलिया से होगा.
इससे पहले फ्रेंच ओपन के महिला एकल वर्ग के पहले दौर में सिमोना हालेप ने पहले सेट में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए सारा सोरिब्स टारमो को सीधे सेटों में शिकस्त दी. हालेप ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर में सारा सोरिब्स टारमो को सीधे सेटों में 6-4, 6-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया. हालेप की ये लगातार 15वीं जीत है.
अगले दौर में हालेप का सामना हमवतन इरिना कैमिलया बेगु और स्विटजरलैंड की जिल टिचमैन के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता खिलाड़ी से होगा.