दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

14 सितंबर से होगी इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट की शुरूआत - Italian open tennis tournament

इटेलियन टेनिस महासंघ ने एक बयान में कहा, "मुख्य ड्रॉ 14 से 21 सितंबर के बीच खेला जाएगा इसलिए टूर्नामेंट का आखिरी दिन सोमवार होगा. इसलिए ये टूर्नामेंट मेड्रिड टूर्नामेंट के रद होने के बाद पहले तय की गई तारीखों से एक सप्ताह पहले खेला जाएगा."

Italian open tennis
Italian open tennis

By

Published : Aug 14, 2020, 3:45 PM IST

रोम: क्ले कोर्ट पर खेले जाने वाले इटेलियन ओपन का मुख्य ड्रॉ 14 सितंबर से शुरू होगा और 21 सितंबर तक चलेगा. इस टूर्नामेंट की शुरूआत 11 मई से होनी थी लेकिन कोविड-19 के कारण इसे रद कर दिया गया था.

इटेलियन टेनिस महासंघ ने एक बयान में कहा, "मुख्य ड्रॉ 14 से 21 सितंबर के बीच खेला जाएगा इसलिए टूर्नामेंट का आखिरी दिन सोमवार होगा. इसलिए ये टूर्नामेंट मेड्रिड टूर्नामेंट के रद होने के बाद पहले तय की गई तारीखों से एक सप्ताह पहले खेला जाएगा."

इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट

मेड्रिड ओपन अब 31 अगस्त से 13 सितंबर तक चलने वाले अमेरिका ओपन के बाद और 27 सितंबर से शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन से पहले खेला जाएगा.

बयान में कहा गया है, "अगले कुछ दिनों में फैसला किया जाएगा कि मुख्य ड्रॉ 64 खिलाड़ियों का किया जाएगा और इस स्थिति में मैच 11 सितंबर से शुरू होंगे, अन्यथा ये 12 सितंबर से शुरू होंगे."

इटेलियन टेनिस महासंघ का बयान

आयोजकों ने कहा है कि अमेरिका ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों को बाई मिलेगा और वो 16 सितंबर से पहले नहीं खेलेंगे.

इससे पहले सभी टेनिस खिलाड़ी जो यूएस ओपन का हिस्सा होना चाहते हैं वो टॉप सीड ओपन खेल रहे हैं. बताया जा रहा है कि टॉप सीड ओपन एक तरह से यूएस ओपन की तैयारी के लिए ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details