दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

French open 2020: ज्वेरेव बाहर, थीम को मिली क्वार्टरफाइनल में जगह

जैनिक सिनर ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-3, 6-3, 4-6, 6-3 से हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की.

French Open: Sinner Eliminates Zverev, Dominic thiem reaches Quarter-final
French Open: Sinner Eliminates Zverev, Dominic thiem reaches Quarter-final

By

Published : Oct 5, 2020, 10:34 PM IST

पेरिस: जैनिक सिनर ने ज्वेरेव को हराकर अपने डेब्यू ग्रैंडस्लैम में क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई. ऐसा करने वाले वो 2005 में राफेल नडाल के बाद पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

उन्होंने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-3, 6-3, 4-6, 6-3 से हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की.

सिनर ने मैच जीतने के बाद कहा, "ये काफी मुश्किल था. हमने साथ में मोनेको में प्रैक्टिस की थी तो हम दोनों एक दूसरे को पहले से थोड़ा जानते थे. आज काफी मुश्किल था. मुझे लग रहा था ये मैच लंबा हो सकता है. लेकिन आखिर में मैं यहीं कहना चाहता हूं कि मैं अपनी परखॉर्मेंस से काफी खुश हूं."

अब सिनर का सामना किंग ऑफ क्ले राफेल नडाल से होगा.

सिनर ने इस बारे में कहा कि, "नडाल के खिलाफ खेलना तो जाहिर तौर पर आसान नहीं होगा. खासकर तब जब वो ऐसा शानदार रिकॉर्ड लेकर आते हों. मुझे लगता है इस रिकॉर्ड कोई भी नहीं तोड़ पाएगा."

डॉमिनिक थीम

वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम ने फ्रांस के ह्यूगो गैस्टन को 6-4, 6-4, 5-7, 3-6, 6-3 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई. अब उनका सामना अर्जनटीना के डिएगो श्वर्ट्जमेन से होगा.

थीम ने मैच के बाद कहा, "वो काफी शानदार खेल रहे थे. उनके ड्रॉप शॉट तो शायद किसी और प्लैनेट से आए थे. मैंने शायद 400 टाइम्स नेट तक दौड़ लगाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details