दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के CEO ने तैयारियों को लेकर खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया - Corona Virus

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सीईओ क्रेग टीले ने कहा है कि खिलाड़ियों के लिए उड़ान के विवरणों को अंतिम रूप देने में अपरिहार्य कारणों से देरी हुई है.

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सीईओ क्रेग टीले
ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सीईओ क्रेग टीले

By

Published : Jan 6, 2021, 7:16 PM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) क्रेग टीले ने विलंब से हो रहे इस टेनिस ग्रैंडस्लैम के आठ फरवरी से शुरू होने का आश्वासन देते हुए खिलाड़ियों से यहां पहुंचने और पृथकवास योजना को लेकर धैर्य रखने को को कहा.

दुनिया के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के लिए 15 जनवरी से मेलबर्न आने लगेंगे और उन्हें 14 दिनों के लिए होटल में पृथकवास पर रहना होगा. उन्हें हालांकि रोज सीमित समय के लिए जैव-सुरक्षित माहौल में अभ्यास करने की छूट होगी.

यूरोप के कई खिलाड़ियों ने चार्टर्ड विमान को लेकर आशंका जताई थी जिसके बाद टीले ने यह जानकारी दी.

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजक दुबई, सिंगापुर और लॉस एंजिल्स से 20 चार्टर्ड विमानों से खिलाड़ियों को मेलबर्न लेकर आएंगे.

मशहूर टेनिस कोच बॉब ब्रेट का निधन

टीले ने ट्विटर पर लिखा, "खिलाड़ियों के लिए उड़ान के विवरणों को अंतिम रूप देने में अपरिहार्य कारणों से देरी हुई है. इन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है."

उन्होंने कहा, "हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं और इस बात से अवगत हैं कि आपके पास बहुत कम समय है."

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सीईओ क्रेग टीले

खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले और पहुंचने के बाद पृथकवास के दौरान हर दिन कोविड-19 जांच से गुजरना होगा.

टीले ने कहा, "जब वे यहां 14 दिनों का पृथकवास पूरा कर लेंगे तब उन से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा नहीं रहेगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details