दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Australian Open: बियांका एंड्रीस्कू के कोच कोविड -19 पॉजिटिव

बियांका एंड्रीस्कू के कोच सिल्वेन ब्रुनेऊ ने कहा, "मुझे ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि अबू धाबी से यात्रा करने के बाद मैं कोविड -19 के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया."

Bianca Andreescu
Bianca Andreescu

By

Published : Jan 17, 2021, 7:30 AM IST

मेलबर्न :2019 यूएस ओपन चैंपियन बियांका एंड्रीस्कू के कोच सिल्वेन ब्रुनेऊ ने शनिवार को कहा कि ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए पहुंचने के बाद वे कोविड -19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए जिसके परिणामस्वरूप 23 खिलाड़ियों को दो सप्ताह के होटल लॉकडाउन में भेज दिया गया है.

कुल मिलाकर, 47 खिलाड़ियों को मेलबर्न में अभ्यास करने से रोक दिया गया है, क्योंकि पता चला है कि लॉस एंजिल्स और अबू धाबी से आने वाली दो चार्टर प्लेन से आएं यात्री कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे.

अपने कोच के साथ बियांका एंड्रीस्कू

ब्रुनेऊ ने एक मीडिया स्टेटमेंट में कहा, "मुझे ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि अबू धाबी से यात्रा करने के बाद मैं कोविड -19 के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया."

उन्होंने आगे कहा, "मुझे काफी दुख है कि मेरे साथ फ्लाइट पर सफर कर रहे सभी को इसका परिणाम भुगतना पड़ रहा है. मेरी बाकी की टीम नेगिटिव है और मैं ये उम्मीद करता हूं कि उन्हें ज्यादा परेशानियों का सामना ना करना पड़े."

ऑस्ट्रेलियन ओपन

ब्रुनेऊ ने कहा कि गल्फ से उड़ान भरने के 72 घंटे के भीतर वे टेस्ट में निगेटिव आए थे और "जब फ्लाइट में सवार हुआ था तो बिल्कुल ठीक महसूस कर रहा था."

उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्होंने मध्य पूर्व में रहते हुए सभी प्रोटोकॉल का पालन किया है. "मुझे नहीं पता कि मैंने इस वायरस की चपेट में कैसे आ गया."

बता दें कि ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने सामान्य जनवरी स्लॉट से स्थानांतरित होने के बाद 8 फरवरी को शुरू होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details