दिल्ली

delhi

By

Published : Jun 16, 2020, 8:34 AM IST

ETV Bharat / sports

एश्ले बार्टी भी US Open के खिलाफ, बोलीं- कोरोना काल में आयोजन चिंताजनक

एश्ले बार्टी ने अमेरिकी ओपन के आयोजन को लेकर चिंता व्यक्त की है.

एश्ले बार्टी
एश्ले बार्टी

ब्रिस्बेन: विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी एश्ले बार्टी भी उन खिलाड़ियों में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने कोरोनावायरस को लेकर अनिश्चितता के बावजूद यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के आयोजन पर चिंता जताई है. बार्टी को अभी फ्रेंच ओपन के खिताब का बचाव करने का मौका नहीं मिला क्योंकि सभी टेनिस प्रतियोगिताएं ठप पड़ी हैं.

एश्ले बार्टी

वो जानती हैं कि 2020 में विंबलडन नहीं होगा लेकिन वो पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 अगस्त से शुरू होने वाले यूएस ओपन को लेकर स्पष्ट फैसले का इंतजार कर रही हैं. नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल भी यूएस ओपन के लिए खिलाड़ियों पर संभावित प्रतिबंधों और अन्य बदलावों को लेकर आशंकाएं जता चुके हैं.

एश्ले बार्टी

रिपोर्ट्स के अनुसार, विश्व की नंबर दो महिला खिलाड़ी सिमोना हालेप का खेलना भी संदिग्ध है. बार्टी ने कहा, "मैं भी चिंतित हूं. मैं जानती हूं कि आयोजक टूर्नमेंट के आयोजन के इच्छुक हैं लेकिन हर किसी को सुरक्षित रखना प्राथमिकता होनी चाहिए." न्यूयॉर्क में अगस्त में इस ग्रैंड स्लैम टूर्नमेंट के आयोजन पर अमेरिकी टेनिस संघ इस सप्ताह फैसला कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details