दुबई:कप्तान केन विलियम्सन (85) की शानदार पारी की बदौलत आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में रविवार को यहां दुबई इंटनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 173 रनों का लक्ष्य दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए. टीम की ओर से कप्तान विलियम्सन और ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों में 68 रनों की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं, एडम जाम्पा ने एक विकेट लिया.
इससे पहले, महामुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत धीमी रही और उन्होंने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 32 रन बनाए. इस दौरान, डेरिल मिशेल (11) रन बनाए हेजलवुड के शिकार बन गए. इसके बाद आए कप्तान विलियम्सन ने सलामी बल्लेबाल मार्टिन गुप्टिल के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया और कुछ अच्छे शॉट लगाए, जिससे 10 ओवरों में न्यूजीलैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 57 रन जोड़े.
इस बीच, कप्तान विलियम्सन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए स्टार्क के एक ओवर में 19 रन जड़ दिए. लेकिन, गुप्टिल भी तेज गति से रन बनाने के चक्कर में तीन चौके की मदद से 35 गेंदों में 28 रन बनाकर जाम्पा की गेंद पर आउट हो गए. टीम की ओर से कप्तान विलियम्सन और गुप्टिल के बीच 45 गेंदों में 48 रनों की साझेदारी हुई. चौथे स्थान पर आए फिलिप्स ने कप्तान के साथ पारी को आगे बढ़ाया.