दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व टेबल टेनिस ने 2021 इवेंट हब्स घोषित किए

डब्ल्यूटीटी कलैंडर 2021 के पहले हाफ की घोषणा कर दी गई है. पहले हब का आयोजन मध्य पूर्व में अगले साल 17 मार्च से तीन अप्रैल तक किया जाएगा. इसके बाद चीन में 13 अप्रैल से 16 मई तक और फिर यूरोप में 27 मई से 30 जून तक इसका आयोजन होगा.

आईटीटीएफ
आईटीटीएफ

By

Published : Sep 26, 2020, 9:58 PM IST

नई दिल्ली: विश्व टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) ने 2021 डब्ल्यूटीटी कलैंडर के पहले हाफ की घोषणा कर दी है, जिसमें मध्य पूर्व, चीन और यूरोप में तीन अलग-अलग 'हब' शामिल हैं.

कलैंडर के अनुसार, पहले हब का आयोजन मध्य पूर्व में अगले साल 17 मार्च से तीन अप्रैल तक किया जाएगा. इसके बाद चीन में 13 अप्रैल से 16 मई तक और फिर यूरोप में 27 मई से 30 जून तक इसका आयोजन होगा.

Tweet

तीन हब के बाद, डब्ल्यूटीटी कैलेंडर 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों के कारण ब्रेक लेगा. ओलंपिक खेलों के बाद, डब्ल्यूटीटी इवेंट के संशोधित कैलेंडर के साथ लौटने की उम्मीद है.

आईटीटीएफ

डब्ल्यूटीटी चैंपियंस सीरीज के दौरान खिलाड़ी पुरस्कार राशि और रैंकिंग अंक के लिए जूझते हुए दिखेंगे, जो कि डब्लूटीटी कप फाइनल्स तक पहुंचने की कोशिश करेंगे.

डब्ल्यूटीटी इवेंट में ग्रैंड स्मैश, डब्ल्यूटीटी कप फाइनल, डब्ल्यूटीटी चैंपियंस, डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर और डब्ल्यूटीटी कंटेंडर शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details