दिल्ली

delhi

By

Published : Aug 31, 2020, 8:32 PM IST

ETV Bharat / sports

ओलम्पियाड में भारत की जीत के बाद आनंद ने कहा, स्थिति लंबे पत्र लिखने से नहीं अच्छे परिणामों से बदलेगी

भारतीय टीम ने मीडिया के साथ ऑनलाइन बात की. इस दौरान आनंद ने कहा कि बीते कुछ साल में खेल मंत्रालय के शतरंज खिलाड़ियों के प्रति नजरिए में बदलाव आया है क्योंकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट अच्छा करने के बाद भी अर्जुन अवार्ड और द्रोणाचार्य अवार्ड नहीं मिला है.

Vishwanathan anand
Vishwanathan anand

चेन्नई:पूर्व विश्व विजेता शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने सोमवार को कहा है कि भारत द्वारा फिडे ऑनलाइन ओलम्पियाड में जीते गए स्वर्ण पदक का सरकार द्वारा खिलाड़ियों को देखने नजरिए में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. भारत को रूस के साथ इस टूर्नामेंट का संयुक्त विजेता घोषित किया गया.

आनंद ने साथ ही कहा कि भारतीय टीम दूसरे मैच में रिप्ले के लिए तैयार थी.

भारतीय टीम ने मीडिया के साथ ऑनलाइन बात की. इस दौरान आनंद ने कहा कि बीते कुछ साल में खेल मंत्रालय के शतरंज खिलाड़ियों के प्रति नजरिए में बदलाव आया है क्योंकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट अच्छा करने के बाद भी अर्जुन अवार्ड और द्रोणाचार्य अवार्ड नहीं मिला है.

विश्वनाथन आनंद

आनंद ने कहा कि स्थिति लंबे पत्र लिखने से नहीं बदलेगी बल्कि अच्छे परिणामों से बदलेगी- जैसे कि ऑनलाइन ओलम्पियाड में पदक जीतना.

ओलम्पियाड में पदक जीतने पर आनंद ने कहा कि इस पदक का सरकार का खिलाड़ियों के प्रति देखने का नजरिया बदलेगा.

भारत के निहाल सरीन और दिव्या देशमुख का मैच के दौरान नेट कनेक्शन खराब हो जाने के कारण मुकाबला बीच में ही छूट गया था.

आनंद ने कहा, "हमने कुछ गलत नहीं किया. हम हर चीज के लिए तैयार थे. हम दो गेम खेलने को तैयार हैं और यहां तक की छह मैच, फिडे ने बड़ी पिक्चर देखी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details