हैदराबाद : किसी ने नहीं सोचा होगा कि हरयाणा के एक छोटे जिले भिवानी से पांच किलोमीटर दूर एक गांव के एक ड्राइवर का बेटा देश के लिए बॉक्सिंग में भारत का पहला ओलंपिक मेडल लाएगा. 2008 के बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट विजेंद्र सिंह बेनीवाल आज पहना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं.
ये बात बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि विजेंद्र का बचपन गरीबी में गुजरा था. उनके पिता हरियाणा रोजवेज में बस ड्राइवर थे जो अपने बेटों विजेंद्र और मनोज की स्कूल की फीस भरने के लिए ओवरटाइम किया करते थे.
Happy B'day: ड्राइवर का बेटा बॉक्सिंग में देश के लिए लाया था पहला ओलंपिक मेडल, कूट-कूट कर भरा है विजेंद्र सिंह में टेलेंट - विजेंद्र सिंह बेनीवाल
भारत के लिए बॉक्सिंग में पहला ओलंपिक मेडल जीतने वाले हरियाणा के विजेंद्र सिंह आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं.
VIJENDER SINGH
यह भी पढ़ें- आतंकियों की हिटलिस्ट में आया कप्तान कोहली का नाम, बढ़ाई सुरक्षा
2009 में राजीव गांधी खेल रत्म और साल 2010 में सिंह को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया. विजेंद्र सिंह की पर्सनेलिटी किसी हीरो से कम नहीं है. 2014 में उन्होंने फगली मूवी में एक्टिंग की थी. फिर साल 2015 में उन्होंने प्रोफेशनल बॉक्सिंग में कदम रखा और अपने खेले गए सभी 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की.