हैदराबाद : देखिए कुछ मिनट में इस सप्ताह की खेल जगत की बड़ी खबरें.
हिमा दास विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप से बाहर
विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की शुरुआत से पहले ही भारत को बड़ा झटका लगा है विश्व जूनियर चैम्पियन हिमा दास कमर की तकलीफ के कारण आगामी विश्व चैम्पियनशिप में भाग नहीं ले सकेंगी. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने कहा, 'हिमा कमर की चोट के कारण दोहा में विश्व चैम्पियनशिप नहीं खेल सकेंगी.
कुछ ही मिनटों में देखिए खेल जगत की बड़ी खबरें, देखिए वीडियो इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन ने ईरान पर लगाया प्रतिबंध
इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन ने ईरान की टीम पर प्रतिबंध लगा दिया है. इजरायल के खिलाड़ी के साथ होने वाली संभावित भिड़ंत को टालने के लिए अपने मौजूदा विश्व चैम्पियन जुडोका सैयद मोलाई को जानबूझकर हारने का निर्देश देने की वजह से इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन ने प्रतिबंधित लगाया गया है.
चानू ने अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड में किया सुधार
भारत की मीराबाई चानू विश्व भारत्तोलन चैम्पियनशिप में महिलाओं के 49 किलोग्राम भारवर्ग में पदक से चूक गईं. वह चौथे स्थान पर रहीं. चानू ने हालांकि अपने राष्ट्रीय रिकार्ड से बेहतर स्कोर किया. उन्होंने तीनों वर्गो में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर किया.
अंजू विश्व चैम्पियनशिप एथलेटिक्स की मेडलिस्ट हैं
केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भारत की लंबी कूद की दिग्गज एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज से मुलाकात की और बेंगलुरु स्थित उनकी एथलेटिक्स अकादमी के लिए पांच करोड़ रुपये की सहायता राशि मंजूर की.रिजिजू ने ट्विटर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह और अंजू साथ खड़े हैं.
स्पेन ने जीता बास्केटबॉल विश्व कप का खिताब
स्पेन ने फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना को 95-75 से हराकर बास्केटबॉल विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. स्पेन की टीम ने पूरे मैच के दौरान बढ़त बनाए रखी और दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल का सबसे बड़ा खिताब जीतने में सफल रही तीन बार के ऑल स्टार खिलाड़ी मार्क गेसोल इस दौरान एक ही साल में एनबीए खिताब और विश्व कप जीतने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने.
शुरू होगी 'खेलो इंडिया गर्ल्स लीग'
केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'खेलो इंडिया गेम्स' को विस्तार देने और फुटबॉल के क्षेत्र में नई इबारत लिखने के लिए केंद्र सरकार खेल के क्षेत्र में कई नई लीग शुरू करने जा रही है. इसी कड़ी में लड़कियों को जमीनी स्तर पर खेल से जोड़ने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए साई एक नई लीग शुरू करने जा रही है. जिसका नाम 'खेलो इंडिया गर्ल्स लीग' होगा.