नई दिल्लीः खेल मंत्रालय ने भारतीय पहलवान विनेश (Vinesh Phogat) फोगाट को बुल्गारिया के बेलमेकेन में पूर्व ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता सेराफिम बरजाकोव (Serafim Barzakov) की देखरेख में ऊंचाई वाले स्थल पर अभ्यास करने की मंजूरी दे दी है. राष्ट्रमंडल खेलों में तीन बार की गोल्ड मेडल विजेता फोगाट के साथ उसके फिजियो अश्विनी पाटिल भी बेलमेकेन जाएंगे. बेलमेकेन समुद्र तल से लगभग 2600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
यह 19 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिविर सात नवंबर से शुरू होगा जिसमें कुछ अन्य शीर्ष पहलवानों जैसे बिलियाना डुडोवा (2021 विश्व चैम्पियनशिप गोल्ड मेडल विजेता) और एवेलिना निकोलोवा (2020 ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता) के भी शामिल होने की संभावना है. मंत्रालय ने कहा कि विनेश और उनके फिजियो का सारा खर्च भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के लक्ष्य ओलंपिक पोडियम कार्यक्रम (टॉप्स) के तहत उठाया जाएगा.