दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विनेश फोगाट करेंगी बुल्गारिया में ट्रेनिंग, खेल मंत्रालय ने दी मंजूरी - बजरंग पूनिया

खेल मंत्रालय ने पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को बुल्गेरिया में ट्रेनिंग की मंजूरी दे दी है. इसके अलावा खेल मंत्रालय बजरंग पुनिया को अमेरिका में होने वाली चैंपियनशिप के लिए भी वित्तिय सहायता प्रदान करेगा.

विनेश फोगाट करेंगी बुल्गारिया में ट्रेनिंग
विनेश फोगाट

By

Published : Nov 16, 2022, 5:38 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 6:11 PM IST

नई दिल्लीः खेल मंत्रालय ने भारतीय पहलवान विनेश (Vinesh Phogat) फोगाट को बुल्गारिया के बेलमेकेन में पूर्व ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता सेराफिम बरजाकोव (Serafim Barzakov) की देखरेख में ऊंचाई वाले स्थल पर अभ्यास करने की मंजूरी दे दी है. राष्ट्रमंडल खेलों में तीन बार की गोल्ड मेडल विजेता फोगाट के साथ उसके फिजियो अश्विनी पाटिल भी बेलमेकेन जाएंगे. बेलमेकेन समुद्र तल से लगभग 2600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

यह 19 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिविर सात नवंबर से शुरू होगा जिसमें कुछ अन्य शीर्ष पहलवानों जैसे बिलियाना डुडोवा (2021 विश्व चैम्पियनशिप गोल्ड मेडल विजेता) और एवेलिना निकोलोवा (2020 ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता) के भी शामिल होने की संभावना है. मंत्रालय ने कहा कि विनेश और उनके फिजियो का सारा खर्च भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के लक्ष्य ओलंपिक पोडियम कार्यक्रम (टॉप्स) के तहत उठाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- एशियाई एयरगन चैंपियनशिप : सागर और शिवा ने भी गोल्ड पर साधा निशाना, भारत के हुए 21 गोल्ड़

मंत्रालय ने कहा, 'टॉप्स (TOPS) के तहत विनेश को अन्य खर्चों के लिए प्रतिदिन 50 डॉलर भी दिए जाएंगे. मंत्रालय टॉप्स के तहत ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) को 18-19 नवंबर तक न्यूयॉर्क में होने वाली बिल फेरेल इंटरनेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगा. इस प्रतियोगिता से बजरंग को अमेरिका में कुछ दिग्गज और उभरते पहलवानों से भिड़ने का मौका मिलेगा. हाल में समाप्त हुई विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022 में अमेरिका ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 16, 2022, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details