दुबई : भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने शुक्रवार को यहां दूसरे दौर में चार अंडर 68 का अच्छा स्कोर बनाकर ओमेगा दुबई डेजर्ट क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में शीर्ष दस में जगह बनाने की उम्मीदें बरकरार रखी.
शुभंकर ने छह बर्डी बनाई और इस बीच दो बोगी की. वह दूसरे दौर के बाद संयुक्त 12वें स्थान पर हैं.
ओमान ओपन गोल्फ टूर्नामेंट वायरस के कारण स्थगित
भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर इस बीच गगनजीत भुल्लर ने दूसरे दौर में छह बर्डी बनाई लेकिन साथ ही तीन बोगी और डबल बोगी भी की. उन्होंने पहले दौर में 77 का कार्ड खेला था और 36 होल के बाद चार ओवर के स्कोर के कारण वह कट से चूक गए जो इवन पार पर आया.
बेल्जियम के थॉमस डेट्राइ (67-67) यूरोपीय टूर में अपनी पहली जीत की कवायद में हैं. उन्होंने लगातार दूसरे दिन अच्छा प्रदर्शन करके शीर्ष स्थान हासिल कर लिया.