दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सान्या, रेथिन ने अंडर -18 नेशनल रैंकिंग टेनिस खिताब जीता - सान्या मसंद

कर्नाटक की सान्या मसंद ने शुक्रवार को एआईए अंडर -18 नेशनल रैंकिंग चैंपियनशिप में लड़कियों के वर्ग का खिताब जीत लिया.

Sanya Masand, Rethin Pranav
Sanya Masand, Rethin Pranav

By

Published : Mar 13, 2021, 3:07 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक की सान्या मसंद ने एआईए अंडर -18 नेशनल रैंकिंग चैंपियनशिप के फाइनल में दिल्ली की दीक्षा को मात दी. हालांकि मसंद को जीत हासिल करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. पहले सेट गंवाने के बाद मसंद ने शानदार वापसी करते हुए ये मैच 4-6, 6-2, 6-2 से जीता.

सान्या मसंद, रेथिन

इस बीच लड़कों का फाइनल एकतरफा था, जिसमें तमिलनाडु के रेथिन प्रणव ने स्थानीय खिलाड़ी अकर्ष गोनकर की चुनौती को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से तोड़ा.

ये भी पढ़ें- 1 साल बाद बॉक्सिंग रिंग में लौटेंगे विजेंदर, इस धुरंदर से होगा मुकाबला

परिणाम:

लड़कों का अंडर -18 एकल: रेथिन प्रणव (तमिलनाडु) ने अकर्ष गौंकर (कर्नाटक) को 6-1- 6-1 से हराया

लड़कियों: का अंडर-118 एकल : सान्या मसंद (कर्नाटक) ने -समिक्षा डबास (दिल्ली) को 4-6, 6-2, 6-2 से हराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details