बेंगलुरु: कर्नाटक की सान्या मसंद ने एआईए अंडर -18 नेशनल रैंकिंग चैंपियनशिप के फाइनल में दिल्ली की दीक्षा को मात दी. हालांकि मसंद को जीत हासिल करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. पहले सेट गंवाने के बाद मसंद ने शानदार वापसी करते हुए ये मैच 4-6, 6-2, 6-2 से जीता.
इस बीच लड़कों का फाइनल एकतरफा था, जिसमें तमिलनाडु के रेथिन प्रणव ने स्थानीय खिलाड़ी अकर्ष गोनकर की चुनौती को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से तोड़ा.
ये भी पढ़ें- 1 साल बाद बॉक्सिंग रिंग में लौटेंगे विजेंदर, इस धुरंदर से होगा मुकाबला