दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैरीकॉम, बिधुड़ी सहित 7 मुक्केबाजों ने प्रेसिडेंट्स कप के फाइनल में बनाई जगह

एम सी मैरीकॉम और गौरव बिधुड़ी ने इंडोनेशिया में चल रहे 23वें प्रेसिडेंट्स कप के फाइनल में जगह बना ली है.

Mary Kom

By

Published : Jul 28, 2019, 10:35 AM IST

नई दिल्ली : 6 बार की विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक विजेता एम सी मैरीकॉम और विश्व चैम्पियनशिप पूर्व कांस्य पदक विजेता गौरव बिधुड़ी ने कठिन चुनौतियों से पार पाते हुए इंडोनेशिया में चल रहे 23वें प्रेसिडेंट्स कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया.



नौ अन्य मुक्केबाज भी फाइनल में



मैरीकॉम और बिधुड़ी के अलावा नौ अन्य मुक्केबाज भी फाइनल में पहुंच गए. मैरीकॉम (51 किलो) ने वियतनाम की अन्ह वो थी किम को सेमीफाइनल में 3 . 2 से हराया. वो अब ऑस्ट्रेलिया की फ्रेंक्स एप्रिल से खेलेगी.

गौरव बिधुड़ी

कैरी को टीम में शामिल नहीं करने पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने जताई हैरानी

भारत के स्टार मुक्केबाज बिधुड़ी (56 किलो) ने फिलीपींस के ओगारे जुनमिलारडो को 3 . 2 से हराया. अंकुश दास ने 64 किलो वर्ग में कोरिया के गिहियोन यू को मात दी जबकि नीरज स्वामी ने इंडोनेशिया के लांगू कोर्नेलिस के को 3 . 2 से हराया.



जमुना बोरो ने लामागना को हराया



अनंत प्रहलाद ने 52 किलो वर्ग में श्रीलंका के धर्मसेना पियाल को 5 . 0 से हराया. वहीं इंडिया ओपन स्वर्ण पदक विजेता जमुना बोरो ने 54 किलोवर्ग में इटली की जियुलिया लामागना को 5 . 0 से मात दी. विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर (60किलो) और दिनेश डागर (69किलो) भी फाइनल में पहुंच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details